Ruturaj Gaikwad’s third consecutive fifty guided Chennai Super Kings to a 9-wicket win against Kings XI Punjab in the 53rd match of the Indian Premier League 2020 in Abu Dhabi. In pursuit of a 154-run target, Gaikwad and du Plessis stitched an 82-run stand for the opening wicket. Ruturaj was the top-scorer as he remained unbeaten on 62. Ambati Rayudu contributed with an unbeaten 30 runs.
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आइपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने लगातार तीन पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। ये बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ हैं, जिन्हें यूएई में खेले जा रहे आइपीएल के 13वें सीजन से पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। रितुराज ने अब सीएसके के लिए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
#IPL2020 #CSKvsKXIP #RuturajGaikwad